Saran News : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया बहिष्कार करने का ऐलान
Saran News : प्रखंड के मकेर पंचायत के मुखिया कुमारी माला के आवास पर शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
मकेर. प्रखंड के मकेर पंचायत के मुखिया कुमारी माला के आवास पर शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश राय ने की.
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे के कार्यक्रम का बहिष्कार किया जायेगा. बैठक में शामिल पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ और ग्राम कचहरी प्रतिनिधि संघ के आह्वान पर लिया. प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार 73वें संविधान संशोधन के तहत पंचायतों को मिले अधिकारों की लगातार अनदेखी कर रही है.मांगों को लेकर तेज होगा आंदोलन
मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश राय ने कहा, हमारी मांग है कि पंचायतों को 11वीं अनुसूची में दर्ज 29 विषयों पर अधिकार दिया जाये. अगर सरकार ने जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर पंचायत प्रतिनिधि प्रदर्शन करेंगे. वहीं 17 अप्रैल को सभी पंचायत संघ पटना में विरोध प्रदर्शन करेंगे. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन राज्यभर के प्रतिनिधि काली पट्टी बांधकर समानांतर सभा करेंगे. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि बिहार में पंचायतों को उनके अधिकार नहीं मिल रहे हैं. खासकर, पंच और सरपंच को स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में मतदाता नहीं बनाया गया है, जो एक बड़ा लोकतांत्रिक हक है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री को पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा की जानकारी दी जायेगी और 11 सूत्री मांगों को लेकर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में प्रमुख रूप से मुखिया मो जलील, सुनील राय, मुखिया प्रतिनिधि संजीत राय सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
