Saran News : आवास खाली कराये जाने से नाराज एंबुलेंस कर्मियों ने किया हंगामा

Saran News : सदर अस्पताल के 102 एंबुलेंस कर्मी व इएनटी कर्मियों ने आवास खाली कराये जाने से नाराज होकर जिला स्वास्थ्य समिति में जमकर हो हल्ला हंगामा किया.

By ALOK KUMAR | May 4, 2025 3:56 PM

छपरा. सदर अस्पताल के 102 एंबुलेंस कर्मी व इएनटी कर्मियों ने आवास खाली कराये जाने से नाराज होकर जिला स्वास्थ्य समिति में जमकर हो हल्ला हंगामा किया. वहीं इसके बाद सभी कर्मियों ने जिलाधिकारी आवास पर जाकर उन्हें इस मामले में अवगत कराया.

इस संदर्भ में एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक मोबसीर हुसैन ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति में बैठे वरीय अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने डीपीएम अरविंद कुमार पर पेमेंट बिल पर साइन करने से हर महीने मना करने के साथ साथ दुर्व्यवहार व अनियमितता करने का भी आरोप लगाया. 102 चालक कृष्ण कुमार ने बताया कि हम लोगों के साथ डीपीएम दोहरा शोषण कर रहे हैं. एक ओर जहां सफाई कर्मी भी इसी आवास में रहते हैं तों उन लोगों से आवास खाली करने की बात नहीं कहीं जा रही है और हमसे आवास खाली कराया जा रहा है. राजू कुमार के साथ एक।अधिकारी ने शराब के नशे में आकर कुछ दिन पूर्व मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था. हालांकि सभी कर्मी प्राथमिकी के डर से कहीं भी सूचना नहीं हुई. लेकिन इस बार कर्मियों ने डीपीएम व जिला स्वास्थ्य समिति के कई कर्मियों की मनमानी का आरोप लगाया.

कैंपस में अलग-अलग ब्रांड के कई शराब बोतल मिले

जिला स्वास्थ्य समिति के कैंपस में शराब की खाली बोतल मिलने से एक बार फिर शराब बंदी का मजाक उड़ने लग रहा है. एंबुलेंस कर्मियों का आरोप था कि डीपीएम समेत अधिकारी व कर्मी आये दिन शराब के नशे में रहते हैं और कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. तो वहीं जिला स्वास्थ्य समिति के कैंपस में अलग-अलग ब्रांड के महंगे विदेशी शराब की खाली बोतल मिलने से यह साफ तौर पर कहता है कि शराबबंदी का कोई असर इस विभाग मे नहीं है. वही इस संदर्भ में पूछे जाने पर डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि यह सभी शराब 102 के कर्मियों के द्वारा पीकर फेंकी गयी है. वही सीसीटीवी कैमरे के जांच के बाद ही यह कहा जा सकता है कि यह शराब की बोतल कब और कहां से इस कैंपस में पहुंची है. कर्मियों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और जिला प्रशासन से कार्रवाई की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है