Saran News : पुलिस मुठभेड़ में जख्मी अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Saran News : तरैया थाना क्षेत्र के सगुनी दियारा में मंगलवार की रात तरैया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम की अपराधियों से मुठभेड़ हुई.

By ALOK KUMAR | August 6, 2025 10:21 PM

तरैया. तरैया थाना क्षेत्र के सगुनी दियारा में मंगलवार की रात तरैया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम की अपराधियों से मुठभेड़ हुई. इस दौरान पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी रणधीर कुमार उर्फ भुअर पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार हो गया. तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि भुअर अपने गैंग के साथ उसरी क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर तरैया पुलिस व एसटीएफ की टीम मौके पर छापेमारी के लिए पहुंची. इसी दौरान भुअर अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर वहां मौजूद था. पुलिस को देखते ही भुअर ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पुलिस बल बाल-बाल बचा. इसके बाद वह बाइक से भागने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए उसे पानापुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चंवर में घेर लिया, जहां वह एक झाड़ी में छिपकर दोबारा गोलीबारी करने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें भुअर के दाहिने पैर में गोली लग गयी और वह घायल होकर गिर पड़ा. मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पिस्टल और कारतूस बरामद, प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने तलाशी के दौरान भुअर के पॉकेट से दो कारतूस बरामद किये, जबकि घटनास्थल से एक देसी पिस्टल, दो खोखा और सगुनी से एक अतिरिक्त खोखा बरामद किया गया. पुलिस ने भुअर पर अवैध हथियार रखने, गोली चलाने और पुलिस पर जानलेवा हमले के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है. घटना के दूसरे दिन बुधवार को एफएसएल की टीम ने सगुनी दियारा, भगवानपुर चंवर और अस्पताल पहुंचकर घटनास्थल की जांच की. टीम ने रक्त के नमूने, खोखा, और अन्य साक्ष्य एकत्रित किये. जांच के बाद रिपोर्ट पुलिस को सौंपे जाने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है