Saran News : अमृतसर-सहरसा द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का 12 मई से शुरू होगा परिचालन

Saran News : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 04618/04617 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया सीवान,छपरा द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 12 मई से 8 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को तथा सहरसा से 14 मई से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को 18 फेरों हेतु किया जायेगा

By ALOK KUMAR | May 7, 2025 10:16 PM

छपरा. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 04618/04617 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया सीवान,छपरा द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 12 मई से 8 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को तथा सहरसा से 14 मई से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को 18 फेरों हेतु किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जनसंर्पक पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 04618 अमृतसर-सहरसा द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 12 मई से 08 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अमृतसर से 20.10 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 20.42 बजे, जलन्धर सिटी से 21.20 बजे, फगवाड़ा से 21.40 बजे, ढंडारी कलॉ से 22.40 बजे, सरहिन्द से 23.24 बजे, राजपुरा से 23.52 बजे, दूसरे दिन अम्बाला कैंट से 00.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.32 बजे, सहारनपुर से 02.40 बजे, मुरादाबाद से 06.00 बजे, बरेली से 07.32 बजे, सीतापुर जं. से 11.25 बजे, गोंडा से 14.20 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सीवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 22.05 बजे, बरौनी से 23.50 बजे, तीसरे दिन खगड़िया से 00.45 बजे तथा मानसी से 01.00 बजे छूटकर सहरसा 03.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04617 सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को सहरसा से 05.00 बजे प्रस्थान कर मानसी से 06.20 बजे, खगड़िया से 06.32 बजे, बरौनी से 07.40 बजे, हाजीपुर से 09.10 बजे, छपरा से 12.35 बजे, सीवान से 13.32 बजे, गोरखपुर से 16.10 बजे, गोंडा से 19.35 बजे, सीतापुर जं. से 22.55 बजे, दूसरे दिन बरेली से 02.17 बजे, मुरादाबाद से 04.00 बजे, सहारनपुर से 07.20 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 07.50 बजे, अम्बाला कैंट से 08.55 बजे, राजपुरा से 09.20 बजे, सरहिन्द से 09.55 बजे, ढंडारी कलॉ से 11.15 बजे, फगवाड़ा से 11.55 बजे, जलन्धर सिटी से 12.25 बजे तथा ब्यास से 13.00 बजे छूटकर अमृतसर 14.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है