Saran News : नगरा में डॉ भीमराव आंबेडकर की नयी प्रतिमा का किया गया अनावरण

Saran News : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को नगरा प्रखंड क्षेत्र के अंबेडकर नगर कादीपुर नगरा गांव में भव्य समारोह का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | April 14, 2025 11:02 PM

नगरा. संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को नगरा प्रखंड क्षेत्र के अंबेडकर नगर कादीपुर नगरा गांव में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ आंबेडकर की नयी प्रतिमा का अनावरण किया गया. जो सामाजिक समरसता और जागरूकता का प्रतीक बन गया. कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों और समुदायों की भागीदारी रही. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने प्रतिमा का अनावरण किया और बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा बाबा साहब का जीवन प्रेरणा है शिक्षा, समानता और संविधान की रक्षा ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. इस कार्यक्रम में सरपंच तमन्ना आलम, वरिष्ठ अधिवक्ता हरदन मांझी, वकील प्रेम कुमार मांझी, सामाजिक कार्यकर्ता संदेश पासवान, बालेश्वर मांझी, अर्जुन कुमार मांझी, रामशंकर राय, मनोरंजन सिंह और स्थानीय नागरिक चितरंजन सिंह ने भी भाग लिया और अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है