Chapra News : भटौरा देवी स्थान पर कलशयात्रा के साथ अखंड अष्टयाम शुरू

Chapra News : प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत के भटौरा देवी स्थान परिसर में गुरुवार को 24 घंटे के अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. माता भगवती स्थान से बैंड बाजे, हाथी-घोड़े के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली.

By ALOK KUMAR | March 27, 2025 9:22 PM

तरैया. प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत के भटौरा देवी स्थान परिसर में गुरुवार को 24 घंटे के अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. माता भगवती स्थान से बैंड बाजे, हाथी-घोड़े के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली. कलशयात्रा में 501 महिलाएं, युवतियां, प्रखंड क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. यज्ञस्थल से निकली कलशयात्रा तरैया – मढ़ौरा एसएच 73 होते हुए मढ़ौरा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गढ़देवी माता के दरबार में पहुंची. जहां आचार्य व पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जलभरी की गयी. कलशयात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सह रामनाम संकीर्तन प्रारंभ होते ही चारों तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है. आयोजक ग्राम कचहरी डेवढ़ी के सचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि मातारानी के दरबार में अखंड अष्टयाम का आयोजन भक्तिभाव के साथ प्रारंभ हुआ है. वहीं शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ रात्रि में व्यास दिलीप गिरि के द्वारा रामविवाह व चैत कार्यक्रम का आयोजन होगा. कलश यात्रा में डेवढ़ी बीडीसी प्रतिनिधि अशोक ठेकेदार उर्फ ब्यास, छठ्ठीलाल प्रसाद, तरैया प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, डेवढ़ी मुखिया प्रियंका सिंह के प्रतिनिधि इ दिलीप सिंह, संतोष गुप्ता, लगनदेव साह, सत्येन्द्र साह, तपन साह, सुरेन्द्र साह, पंकज कुमार, सोनू, राहुल,रोहित,रौशन,आनंद,रियांश राज समेत अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है