Chhapra News : अतिरिक्त काउंटर बनाकर कॉलेजों में बांटा जा रहा एडमिट कार्ड
Chhapra News : स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 मार्च को ही जारी कर दिया गया था. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को डिजिटल फॉर्मेट में एडमिट कार्ड भी भेज दिया था.
छपरा. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 मार्च को ही जारी कर दिया गया था. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को डिजिटल फॉर्मेट में एडमिट कार्ड भी भेज दिया था. हालांकि 28 मार्च को विश्वविद्यालय में अवकाश होने के कारण उस दिन एडमिट कार्ड का वितरण नहीं हो सका. ऐसे में 29 मार्च से सभी कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण शुरू किया गया. परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू होनी है. इस बीच ईद को लेकर विश्वविद्यालय में अवकाश है. ऐसे में एडमिट कार्ड के वितरण में काफी कम समय बचा है. जिस कारण एडमिट कार्ड लेने के लिए कॉलेज में भारी भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को शहर के जयप्रकाश महिला कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज में बड़ी संख्या में एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. जयप्रकाश महिला कॉलेज में छात्राओं की अधिक भीड़ हो जाने के कारण दो से तीन अलग-अलग काउंटर बनाकर एडमिट कार्ड बांटा गया. परीक्षा विभाग द्वारा भी सभी कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले तक एडमिट कार्ड का वितरण पूरा कर लिया जाये. यदि किसी भी छात्र-छात्रा के एडमिट कार्ड में त्रुटि पायी जाती है तो अविलंब कॉलेज के माध्यम से विश्वविद्यालय में संपर्क कर उसमें सुधार करना होगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शांतिपूर्ण तथा कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. छपरा, सीवान व गोपालगंज में परीक्षा के लिए 18 केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए ऑब्जर्वर की चार टीम गठित की गयी है. वहीं सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं को अपडेट करने का निर्देश भी संबंधित कॉलेज के केंद्राधीक्षकों को दिया गया है. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 15 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. जिन छात्र-छात्राओं के पंजीयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. वही कक्षाओं में 75% उपस्थित पूरी नहीं कर पाने वाले छात्रों का भी एडमिट कार्ड कॉलेज में नहीं भेजा गया है. विदित हो कि यह परीक्षा तीन से 12 अप्रैल तक निर्धारित है. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल पूर्व में ही विश्वविद्यालय के वेबसाइट तथा सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
