Saran News : फर्जी क्लिनिकों पर प्रशासन का कसा शिकंजा, मचा हड़कंप

मशरक में निजी क्लिनिकों की जांच-पड़ताल बुधवार को की गयी. जांच के डर से दर्जनों फर्जी क्लिनिक के शटर बंद हो गये और डॉक्टर सहित संचालक फरार हो गये. इस दौरान क्लिनिक के सामने लगे एमबीबीएस डॉक्टर के बड़े-बड़े बोर्ड गायब हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 26, 2025 8:12 PM

मशरक.

मशरक में निजी क्लिनिकों की जांच-पड़ताल बुधवार को की गयी. जांच के डर से दर्जनों फर्जी क्लिनिक के शटर बंद हो गये और डॉक्टर सहित संचालक फरार हो गये. इस दौरान क्लिनिक के सामने लगे एमबीबीएस डॉक्टर के बड़े-बड़े बोर्ड गायब हो गये. जांच के दौरान मां अंबे क्लिनिक में पाया गया कि ऑपरेशन के लिए कोई चिकित्सक है ही नहीं, जबकि एक मरीज को ऑपरेशन के लिए तैयार रखा गया था. मशरक-मलमलिया रोड स्थित जियो क्लिनिक और मां सिद्धिदात्री हास्पिटल की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पायी गयी. तीनों अस्पताल के कागजात दिखाने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गयी. जांच दल में मशरक बीडीओ पंकज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे. उधर निजी क्लिनिक की जांच होने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. ज्यादातर क्लिनिक का शटर बंद कर व्यवस्थापक फरार हो गये. ज्यादातर निजी क्लिनिक डीएमएस डिग्रीधारी के भरोसे चलते हैं. जांच अधिकारी बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि तीन क्लिनिकों की जांच की गयी, जिनका संचालन संतोषजनक नहीं था.

कागज दिखाने के लिए आना-कानी करने पर 24 घंटे की मोहलत दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है