Chhapra News : खाकी मठीया बाजार को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त

Chhapra News : अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार और बनियापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की शाम खाकी मठिया बाजार को अतिक्रमणमुक्त किया गया.

By ALOK KUMAR | April 24, 2025 9:25 PM

बनियापुर. अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार और बनियापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की शाम खाकी मठिया बाजार को अतिक्रमणमुक्त किया गया. यह कार्रवाई चेतन छपरा-नगरा मुख्य पथ पर स्थित बाजार में की गयी, जहां सड़क और नाले के किनारे अवैध रूप से रखे गए सामानों के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी. अंचलाधिकारी ने बताया कि सड़क के दोनों ओर बने नाले पर स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने दुकानदारी का सामान और अन्य सामग्री रखकर अतिक्रमण कर लिया था. इससे न केवल जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही थी, बल्कि राहगीरों और वाहनों की आवाजाही में भी बाधा आ रही थी. अंचल प्रशासन द्वारा दस दिन पूर्व ही अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी, इसके बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटवाया. स्थानीय लोगों के अनुसार, अतिक्रमण के कारण खाकी मठिया बाजार में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. अतिक्रमण हटने से अब इस समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है