Chhapra News : छपरा-आनंद बिहार टर्मिनस ट्रेन में लगाये गये अतिरिक्त डब्बे

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी में छपरा से 19 मार्च से तथा 05114 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी में 20 मार्च से वर्तमान रेक संरचना में लगाये जा रहे.

By ALOK KUMAR | March 13, 2025 7:28 PM

छपरा. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05113/05114 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच तथा 05045/05046 लालकुंआ-राजकोट-लालकुंआ विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच निम्नवत बढ़ाया जा रहा है. इस संदर्भ में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी में छपरा से 19 मार्च से तथा 05114 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी में 20 मार्च से वर्तमान रेक संरचना में लगाये जा रहे. जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जा रहे हैं.वही 05045 लालकुंआ-राजकोट विशेष गाड़ी में 16 मार्च से तथा 05046 राजकोट-लालकुंआ विशेष गाड़ी में 17 मार्च से वर्तमान रेक संरचना में लगाये जा रहे जी.एस.एल.आर.डी. के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जी.एस.एल.आर.डी. के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है