Saran News : दाउदपुर में करीब पांच दर्जन स्ट्रीट लाइटें एक वर्ष से बंद, व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 के किनारे लाखों रुपये की लागत से दाउदपुर में लगायी गयी करीब पांच दर्जन स्ट्रीट लाइट का लाभ एक वर्ष से नहीं मिलने पर रविवार को व्यवसायियों समेत स्थानीय लोगों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया.
दाउदपुर(मांझी). छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 के किनारे लाखों रुपये की लागत से दाउदपुर में लगायी गयी करीब पांच दर्जन स्ट्रीट लाइट का लाभ एक वर्ष से नहीं मिलने पर रविवार को व्यवसायियों समेत स्थानीय लोगों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. एनएच के किनारे के दुकानदारों ने बताया कि शाम होते हीं मुख्य मार्ग अंधेरे में डूब जाता है. जिससे रात में चोरी व छिनतई की आशंका समेत सड़क पार करने की स्थिति में तेज रफ्तार वाहनों के चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है. दाउदपुर एक व्यस्त मार्केट होने के साथ-साथ यहां बगल में रेलवे स्टेशन भी है. जहां विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जिन्हें रात में परेशानी झेलनी पड़ती है. मुक्तिनाथ यादव, विश्वकर्मा शर्मा, राजू साईं, राजू महतो, श्रीकांत यादव, डॉ. वीर बहादुर सिंह, महेश चौधरी, रतन सिंह, नागेंद्र यादव, चंदन मिस्त्री, बच्चा गिरी, बीरेंद्र चौरसिया, नवल किशोर सिंह, अरविंद कुमार सिंह आदि ने बताया कि मुख्य मार्ग के किनारे सोनिया से दाउदपुर चट्टी तक करीब छह वर्ष पहले एनएचएआई के द्वारा करीब 60 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगवाया गया, लेकिन उसका नियमित लाभ छह महीना भी नही मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
