Chhapra News : शहर और गांव में उड़े अबीर-गुलाल, जमकर खेली गयी होली
Chhapra News : रंगों का त्योहार होली उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. सड़कों पर युवाओं की धमाचौकड़ी, बच्चों का पिचकारी से रंग फेंकना, एक से बढ़कर एक पकवानों का स्वाद और अबीर लगाकर से एक दूसरे के साथ इस पर्व के रंगारंग अनुभवों को साझा कर सबने होली को खास बना दिया.
छपरा. रंगों का त्योहार होली उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. सड़कों पर युवाओं की धमाचौकड़ी, बच्चों का पिचकारी से रंग फेंकना, एक से बढ़कर एक पकवानों का स्वाद और अबीर लगाकर से एक दूसरे के साथ इस पर्व के रंगारंग अनुभवों को साझा कर सबने होली को खास बना दिया. लोगों ने एक दूसरे से मिलकर सबने इस पर्व की बधाइयां दी. वहीं पुराने गम भुलाकर भी कई लोग आपस में गले मिल इस रंगीन पर्व को यादगार बना दिया. सुबह से ही होली के उमंग में पूरा शहर डूबा रहा. युवा वर्ग टोली बनाकर सड़कों पर धमाचौकड़ी करता रहा. ढोल-नगाड़े और डीजे के धुन पर कई जगह डांस की मस्ती देखी गयी. शहर के श्यामचक, गुदरी, भगवान बाजार, अस्पताल चौक, दहियांवा, साहेबगंज, सोनारपट्टी, कटहरी बाग, गांधी चौक जैसे प्रमुख मुहल्लों में दर्जनों युवाओं की टोली होली का हंगामा करती रही. हालांकि गत वर्षों की तुलना में यह हुड़दंग काफी अनुशासित रहा. वहीं हुड़दंगियों ने कई जगहों पर मनोरंजक शव यात्रा निकाल कर इस पर्व में खूब मस्ती की.
सोशल मीडिया पर छाया रहा त्योहार
सोशल मीडिया पर भी त्योहार पूरी तरह छाया रहा. फेसबुक और व्हाट्सअप पर लोगों ने जमकर बधाइयां दी वहीं होली की मस्ती वाली तसवीर खींच कर अपलोड करने की भी उत्सुकता देखी गयी. खासकर सेल्फी डालकर अपलोड करने का क्रेज अमूमन सभी स्मार्ट फोन यूजर्स में देखा गया. वहीं जो लोग होली के इस खास त्योहार में भी अपनों से दूर रह गये उन्होंने वीडियो चैटिंग के जरिये एक दूसरे को बधाइयां दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
