Saran News : पुराने विवाद में युवक से मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

Saran News : थाना क्षेत्र के मनी छपरा गांव में शनिवार को पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया.

By ALOK KUMAR | April 12, 2025 10:20 PM

छपरा. थाना क्षेत्र के मनी छपरा गांव में शनिवार को पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया. घायल युवक की पहचान हरिशंकर उपाध्याय के पुत्र राजू कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है. घटना के बाद पीड़ित को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर किया गया. घायल राजू ने बताया कि वह खेत में गेहूं की दौनी के बाद बोझा ढोने के लिए ट्रैक्टर बुलाने गया था, तभी विकास पांडेय, मोनू पांडेय और कंचन राम समेत अन्य अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान विकास पांडेय ने कट्टा निकालकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली. इसके बाद विकास ने उसी कट्टा से उसके सिर पर मारने की कोशिश की, जिससे बचाव के दौरान उसकी हाथ की उंगली कट गयी.

पुलिस मौके पर पहुंची, प्राथमिकी दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताकर राजू को पटना रेफर कर दिया, हालांकि वर्तमान में उसका इलाज शहर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है.

पूर्व से चल रहा है विवाद, आरोपित पर है कई केस दर्ज

राजू के परिजनों ने सदर अस्पताल में बताया कि विकास पांडेय और मोनू पांडेय पर पहले से ही एकमा थाने और अन्य स्थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि राजू के बड़े भाई पर भी पहले हमला हो चुका है और आये दिन आरोपियों द्वारा हत्या की धमकियां दी जाती रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है