saran news. युवक पर चली गोली, साले व ससुर पर आरोप

रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव में वारदात, युवक के बयान पर प्राथमिकी

By Shashi Kant Kumar | December 7, 2025 10:23 PM

छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल रिविलगंज थाना क्षेत्र के लोहा टोला नया बस्ती निवासी विनोद सिंह का 32 वर्षीय पुत्र नीरज सिंह बताया गया है. घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. गोली उसके बांये बाजू में लगी है. युवक भारी वाहन चलाने का काम करता है. शनिवार की रात रिविलगंज से नवादा के रास्ते अपनी बाइक से नया बस्ती लोहा टोला अपने घर लौट रहा था. उसी बीच नवादा गांव के समीप नहर पथ पर उसे गोली मारे जाने की बात बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसके बाजू का एक्सरे कराया. गोली बाजू को चीरते हुए निकल चुकी थी. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी नीरज ने बताया कि नवादा गांव स्थित नहर पथ पर एक पिकअप सवार चार लोगों ने रोककर उसे गोली मारी है. जिसमें दो लोगों को वह पहचान गया है.

पत्नी से चल रहा है विवाद

सदर अस्पताल में घायल ने बताया कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर उसके ससुर अजय सिंह व साला संजीव कुमार सिंह के द्वारा उसे पर जानलेवा हमला किया गया है. उन्हीं लोगों के द्वारा उनके ऊपर गोली चलायी गयी है. फिलहाल इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल का पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. महिला थाना में 62/ 25 के तहत मामला भी दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है