Chhapra News : मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Chhapra News : थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव में बाइक टक्कर के विवाद में हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | March 23, 2025 10:11 PM

तरैया. थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव में बाइक टक्कर के विवाद में हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान 17 वर्षिय अंकित कुमार, पिता अखिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. रविवार सुबह पटना के रुबन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता अखिलेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये बयान में 19 मार्च की शाम उनका भतीजा अंकेश कुमार सिंह बाइक का पंचर बनवाने के लिए नहर के रास्ते पचौड़र बाजार जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया. इसके बाद सूचना मिलते ही अंकित अपने पिता के साथ मौके पर पहुंचा, जहां पचौड़र गांव के लगभग 10 युवक पहले से मौजूद थे. जैसे ही उन्होंने घटनास्थल पर कदम रखा, एक युवक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला करने को उकसाया. इसके बाद लाठी और बांस के डंडों से बेरहमी से पिटाई कर अंकित को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. परिजन किसी तरह घायल अंकित को लेकर मढ़ौरा के एक निजी क्लिनिक पहुंचे, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. रुबन हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं इस मामले में अब तक दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है