Saran News : प्रखंड मुख्यालय के पास बीच सड़क पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

Saran News : शीतलपुर परसा पथ पर एक बड़ा जंगली पेड़ अचानक गिर पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 11:23 PM

दरियापुर. शीतलपुर परसा पथ पर एक बड़ा जंगली पेड़ अचानक गिर पड़ा. इस घटना में सड़क से गुजर रही एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी. उसमें सवार चार लोग बाल-बाल बच गये. साथ ही कई राहगीर व दुकानदार भी इस घटना में बाल-बाल बच गये. बता दें कि प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने शीतलपुर परसा पथ पर एक विशाल जंगली पेड़ था. जो दोपहर में अचानक गिर पड़ा. उसी समय कार से गुजर रहे लोग इसकी चपेट में आ गये. लेकिन गनीमत रही कि कार क्षतिग्रस्त होकर रह गयी. उसमें सवार लोग बाल बाल बच गये. पेड़ के आस पास कई दुकानें हैं. जहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन बारिश के कारण भीड़ थोड़ा कम थी. गनीमत रही कि दुकानदार व खरीददार भी बाल बाल बच गए. लोग इस घटना पर आश्चर्य कर रहे थे. इतनी भीड़ के वावजूद कोई घायल तक नहीं हुं. पेड़ गिरने से काफी देर तक शीतलपुर परसा पथ जाम हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है