Saran News : संदिग्ध पेय पदार्थ पीकर बीमार हुआ एक व्यक्ति, जांच में जुटी पुलिस
Saran News : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार की शाम में संदिग्ध पेय पदार्थ का सेवन करने से एक व्यक्ति के बीमार पड़ने तथा उसके आंखों की रौशनी कम होने का मामला प्रकाश में आया है.
मकेर. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार की शाम में संदिग्ध पेय पदार्थ का सेवन करने से एक व्यक्ति के बीमार पड़ने तथा उसके आंखों की रौशनी कम होने का मामला प्रकाश में आया है. बीमार जगदीशपुर निवासी स्व जय किशन महतो का 36 वर्षीय पुत्र रमेश महतो बताया जाता है. जानकारी के अनुसार युवक मंगलवार की शाम में गांव में किसी से मिलने गया था. वहीं से कुछ संदिग्ध पेय का सेवन कर घर लौटा. रात्रि 11 बजे के करीब उसी सेहत बिगड़ने लगी. तब पत्नी और परिजनों द्वारा उपचार के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र मकेर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सा प्राभारी डॉ गोपाल कृष्ण द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. चिकित्सा प्राभारी ने बताया कि बीमार व्यक्ति से पूछने पर शराब पीने से आंख की रौशनी कम होने की बात कही गयी. हालांकि इसकी पुष्टि चिकित्सा पदाधिकारी ने नहीं की है. उपचार के दौरान द्वारा शराब का सेवन करने जैसे लक्षण मिलने की बात सामने आयी. उक्त बीमार व्यक्ति के आंख की रौशनी कम होने की जानकारी मिलते ही बुधवार को प्राभारी थानाध्यक्ष राम निवास कुमार पुलिस बल के साथ जगदीशपुर गांव पहुंचे. इस मामले की जानकारी एसडीपीओ मढौरा नरेश पासवान को दी. पुलिस ने बीमार व्यक्ति की पत्नी से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. पत्नी ने कुछ भी नहीं बताया. परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर पर इलाज कराये जाने के बाद उक्त बीमार व्यक्ति को वैशाली के किसी निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है. पुलिस वहां पहुंचकर जानकारी लेने में जुटी हुई है. वहीं पूर्व में भी मकेर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में फिर से इस तरह की कोई अनहोनी ना हो. इसे लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. शराब तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर कई जगह छापामारी की जा रही है. एसडीपीओ मढौरा नरेश पासवान ने बताया अभी जांच के साथ छपामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
