गोमतीनगर छपरा एक्सप्रेस में एक मरीज की हुई मौत, परिजनों को सौंपा गया शव
जंक्शन पर गुरुवार को सुबह आरपीएफ जवानों ने गोमतीनगर छपरा एक्सप्रेस गाड़ी सं 15113 से एक मरीज का शव उतारकर उसके परिजनो को सौंप दिया गया.
मशरक. जंक्शन पर गुरुवार को सुबह आरपीएफ जवानों ने गोमतीनगर छपरा एक्सप्रेस गाड़ी सं 15113 से एक मरीज का शव उतारकर उसके परिजनो को सौंप दिया गया. मृतक सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरवा गांव निवासी 49 वर्षीय प्रह्लाद प्रसाद बताया गया. आरपीएफ उप निरीक्षक रमेश केरकेट्टा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद उक्त मरीज को मशरक जंक्शन पर उतारकर एम्बुलेंस से मृत्यु की पुष्टी के लिए मशरक सीएचसी भेजने की तैयारी थी. पर उसके साथ आ रहे मृतक के पुत्र सत्यम कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने पिता को पीजीआई लखनऊ से इलाज कराकर लौट रहे थे तभी एक बजे के करीब ट्रेन मे ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के परिजन निजी वाहन से शव को लेकर घर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
