Chhapra News : एकमा के धुरधे चंवर में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा पेट्रोल पंप

Chhapra News : परसागढ़-मसरख-जनता बाजार-केसरी मुख्य सड़क पर गुरुवार दोपहर एक बड़ी दुर्घटना टल गयी जब धुरधे के चंवर में स्थित केजीएन पेट्रोल पंप से आधा किलोमीटर पश्चिम अचानक आग लग गयी

By ALOK KUMAR | April 24, 2025 10:21 PM

एकमा. परसागढ़-मसरख-जनता बाजार-केसरी मुख्य सड़क पर गुरुवार दोपहर एक बड़ी दुर्घटना टल गयी जब धुरधे के चंवर में स्थित केजीएन पेट्रोल पंप से आधा किलोमीटर पश्चिम अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गयीं कि वे पास के पेट्रोल पंप की ओर बढ़ने लगीं. घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप के संचालक इम्तियाज अहमद ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने तत्काल एकमा, दाउदपुर, कोपा, रसूलपुर व जनता बाजार थानों के फायर ब्रिगेड को सूचित किया. दमकलकर्मियों की कई टीमों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. संचालक इम्तियाज अहमद ने बताया कि यदि आग थोड़ी और बढ़ती, तो पेट्रोल पंप इसकी चपेट में आ जाता और आसपास के खेतों, खलिहानों और गांवों तक लपटें फैल सकती थीं. इससे करोड़ों रुपये की क्षति के साथ जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था. थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाने की बात सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है