Gopalganj News : सरस्वती नगर मुहल्ले में मकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Gopalganj News : शहर के सरस्वती नगर वार्ड-12 स्थित एक मकान में रविवार की दोपहर अचानक बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी.

By ALOK KUMAR | March 23, 2025 10:25 PM

गोपालगंज. शहर के सरस्वती नगर वार्ड-12 स्थित एक मकान में रविवार की दोपहर अचानक बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास अफरातफरी मच गयी. घटना उस समय हुई, जब दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गयी. मकान में मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन आसपास के लोगों ने तेजी से मदद की और सभी को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया. आग लगने की जानकारी मिलते ही मुहल्ले में बिजली की आपूर्ति काट दी गयी. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग लगने के कारण मकान में रखी लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ित गृहस्वामी गौरीशंकर उर्फ डोमन ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आसपास के निवासियों का कहना था कि आग पछुआ हवा के कारण विकराल रूप में फैल गयी और तेजी से फैलने लगी. हालांकि, मुहल्ले के लोगों की तत्परता और फायर ब्रिगेड की टीम की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित रहे. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की अपील की है ताकि हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है