सुरक्षा को लेकर जिले में चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया.
छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बैंकों एवं एटीएम केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया. बैंक चेकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा बैंक परिसर, एटीएम कक्ष, पार्किंग स्थल और आसपास के इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच की गयी. वहीं बैंक प्रबंधकों से सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम और अन्य सुरक्षा इंतजामों की स्थिति की जांच की गयी. अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिये कि बैंक खुलने और बंद होने के समय अतिरिक्त सतर्कता बरती जाये तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल-112 को दी जाये. साथ ही बैंकों के बाहर अनावश्यक भीड़ या संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया. पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार का बैंक चेकिंग अभियान अपराध नियंत्रण, लूट व ठगी जैसी घटनाओं कीरोकथाम तथा आम जनता के बीच सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. जिले में विधि-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए इस तरह के औचक निरीक्षण और चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
