शादी की तैयारियां हो रही थीं,उत्साह पड़ा फीका

दिघवारा : बोधाछपरा के हरिजन टोली में शनिवार को होने वाले विवाह को लेकर उत्सव का माहौल था. सभी लोग बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थी, इसी बीच अहले सुबह ग्रामीणों को जैसे ही सड़क दुर्घटना में प्रदुमन की मौत की खबर मिली,हर कोई गमगीन हो गया.विवाह का उत्साह फीका पड़ गया.उधर प्रदुमन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 4:23 AM

दिघवारा : बोधाछपरा के हरिजन टोली में शनिवार को होने वाले विवाह को लेकर उत्सव का माहौल था. सभी लोग बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थी, इसी बीच अहले सुबह ग्रामीणों को जैसे ही सड़क दुर्घटना में प्रदुमन की मौत की खबर मिली,हर कोई गमगीन हो गया.विवाह का उत्साह फीका पड़ गया.उधर प्रदुमन का शव उसके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

घर के जवान बेटे की मौत से हर कोई टूटा दिखा.मृतक की मां कृष्णा देवी बेटे के शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रो रही थी. वहीं बहन प्रीति रोते रोते बारंबार बेहोश हो जा रही थी.पिता भूषण राम के चेहरे पर भी बेटे को खोने का गम दिखा.ग्रामीण लोग जो कल तक शादी की तैयारी में जुटे थे उनमें से कई लोगों को प्रदुमन की अंतिम यात्रा में शामिल होना पड़ा.
सड़क पर सरपट दौड़ रही है मौत,रहें सावधान(बॉक्स में लगाना है)
दिघवारा(सारण) सड़क पर इन दिनों सरपट मौत दौड़ रही है और आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा बन सकती है.तेज रफ्तार के वाहन यात्रियों के लिए मौत का माध्यम बन रहे हैं. जब तक घरों से निकले लोग सकुशल घरों तक नहीं लौट जाते हैं, तब तक परिजनों की सांसें अटकी रहती है. छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग के अलावे शीतलपुर-परसा मार्ग पर पिछले तीन दिनों के अंदर चार लोगों की जानें जा चुकी है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होकर जीवन मौत से जूझ रहे हैं.तीन घटनाओं ने न केवल चार लोगों की इहलीला समाप्त की बल्कि चार परिवारों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया.
घटनाओं का विवरण-
16 फरवरी-
छपरा पटना मुख्य सड़क मार्ग पर डोरीगंज थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर के पास ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर,एक की मौके मौत,दो घायल
17 फरवरी-
शीतलपुर परसा सड़क मार्ग पर दरियापुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास टेम्पो व डम्पर की टक्कर में टेम्पो सवार दो यात्रियों की मौत,चार घायल
18 फरवरी-
छपरा पटना मुख्य सड़क मार्ग पर अवतारनगर थाना क्षेत्र के आमी मोड़ के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर,एक की मौत,एक घायल

Next Article

Exit mobile version