कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं को दिये गये गर्म कपड़े

शनिवार को छात्राओं को वस्त्र वितरण करते विधायक व अन्य. दिघवारा : नयागांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में बालिकाओं के बीच उनी कपड़ों का वितरण स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने शनिवार को विद्यालय प्रांगण मे एक समारोह मे किया. वर्ग आठ के बालिकाओं को एक सेट इनर, वर्ग सात के बालिकाओं को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2016 12:24 AM

शनिवार को छात्राओं को वस्त्र वितरण करते विधायक व अन्य.

दिघवारा : नयागांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में बालिकाओं के बीच उनी कपड़ों का वितरण स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने शनिवार को विद्यालय प्रांगण मे एक समारोह मे किया. वर्ग आठ के बालिकाओं को एक सेट इनर, वर्ग सात के बालिकाओं को ब्लेजर और वर्ग छह के बालिकाओं को स्वेटर एवं स्काप का वितरण किया गया.
इस अवसर पर विधायक श्री प्रसाद ने कस्तूरबा गांधी बालिका विघालय को अभिवंचित समाज के बालिकाओं के लिए आवासीय शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग के रुप में परिभाषित किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संचालक रणधीर कुमार सिंह ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वार्डेन सुजाता कुमारी ने की. इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों गणमाण्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version