जूनियर में वर्षा व सजल बने विजेता

जूनियर में वर्षा व सजल बने विजेता प्राचार्य सुशील सिंह स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिताजगदम कॉलेज के क्षत्रिय छात्रावास में हो रहे हैं मैचसबजूनियर में संध्या व आर्यन ने मारी बाजी सीनियर का फाइनल व पुरस्कार वितरण आज नोट: फोटो नंबर 14 सी.एच.पी 11 है कैप्सन होगा- शटल कॉर्क पर निशाना लागते खिलाड़ी संवाददाता, छपराप्राचार्य सुशील कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:26 PM

जूनियर में वर्षा व सजल बने विजेता प्राचार्य सुशील सिंह स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिताजगदम कॉलेज के क्षत्रिय छात्रावास में हो रहे हैं मैचसबजूनियर में संध्या व आर्यन ने मारी बाजी सीनियर का फाइनल व पुरस्कार वितरण आज नोट: फोटो नंबर 14 सी.एच.पी 11 है कैप्सन होगा- शटल कॉर्क पर निशाना लागते खिलाड़ी संवाददाता, छपराप्राचार्य सुशील कुमार सिंह स्मारक समिति के तत्वावधान में जगदम कॉलेज के क्षत्रिय छात्रावास में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में गुरुवार को हुए फाइनल में जूनियर बालिका वर्ग में वर्षा शाहिद बालक में सजल एवं सब जूनियर में बालिका में संध्या व बालक में आर्यन को विजेता घोषित किया गया. जूनियर बालिका में वर्षा शाहिद ने अनन्या को 15-6 व 15-10 से पराजित किया. बालक वर्ग में सजल कुमार ने अभिनव कुमार को 15-2 व 15-3 से हराया, तो सब जूनियर बालिका में संध्या कुमारी ने दीक्षा श्रीवास्तव को 15-11 व 15-12 से तथा बालक वर्ग में आर्यन कुमार ने पीयूष को 15-12 व 15-10 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. उक्त जानकारी आयोजन सचिव रमेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग का फाइनल स्व. प्राचार्य सुशील बाबू के जन्मदिवस पर शुक्रवार को होगा. वहीं, पुरस्कार वितरण भी उसी दिन होगा. समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. एचके पांडेय व विशिष्ट अतिथि प्रो. केके द्विवेदी समेत नित्यानंद सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, सत्यनारायण ठाकुर, प्रो. राकेश सिंह एवं बैडमिंटन खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे.