saran news. 700 लीटर देसी शराब बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को विशुनपुरा कला गांव में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद की

एकमा. स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को विशुनपुरा कला गांव में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद की और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में एक नट परिवार के घर में चोरी-छिपे देसी शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की, जहां करीब सात सौ लीटर अवैध देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया. हालांकि, अवैध धंधे में शामिल व्यक्ति पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा. इसी क्रम में पुलिस ने थाना क्षेत्र के भुवर गांव निवासी जितेंद्र साह को पकड़ा और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >