पुलिस ने बोलेरो से 457 लीटर विदेशी शराब की बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार
थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने छापामारी के कर एक बोलेरो वाहन से 457.92 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
एकमा. थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने छापामारी के कर एक बोलेरो वाहन से 457.92 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उक्त गिरफ्तार आरोपित धंधेबाज जिसकी पहचान मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी मुरारी यादव का पुत्र मनिष कुमार यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने शराब लदी बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है. पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक एकमा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ताजपुर रोड की ओर से एक बोलेरो वाहन में शराब की बड़ी खेप लेकर एकमा की ओर लायी जा रही है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने राजापुर नहर पुल के पास घेराबंदी की. पुलिस को देखकर वाहन सवार बोलेरो छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया. जांच और तलाशी के दौरान बोलेरो वाहन से कुल 457.920 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या 05/26 दर्ज की गयी है. इस छापामारी दल में थानाध्यक्ष एकमा सहित थाना के अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
