Saran News : तरैया विधायक ने 20 सूत्री कमिटी के सदस्यों को किया सम्मानित
Saran News : प्रखंड के मध्य विद्यालय तरैया बालक के परिसर में रविवार को प्रखंड बीस सूत्री कमिटी के सदस्यों को बिहार विधानसभा के मुख्य उप सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने सम्मानित किया.
तरैया. प्रखंड के मध्य विद्यालय तरैया बालक के परिसर में रविवार को प्रखंड बीस सूत्री कमिटी के सदस्यों को बिहार विधानसभा के मुख्य उप सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने सम्मानित किया. विधायक सिंह ने बैठक में उपस्थित बीस सूत्री कमिटी के अध्यक्ष सह तरैया पश्चिमी भाग के मंडल अध्यक्ष मेवालाल सहनी, पूर्वी भाग के अध्यक्ष सह सदस्य अनिल सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद समेत अन्य सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विधायक सिंह से बीस सूत्री के सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ज्वलंतशील समस्याओं को अवगत किया. विधायक ने बीस सूत्री सदस्यों ने सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में एक-एक कर गिनाये. मौके पर बीस सूत्री के अध्यक्ष मेवालाल सहनी, उपाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, सदस्य अनिल सिंह, डॉ. कैलाश सिंह, डॉ. असलम,धर्मेन्द्र साह, रामाधार सिंह,उपेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह कुशवाहा, उज्जवल सिंह,चन्देश्वर सिंह समेत अन्य सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
