बर्निंग ट्रेन होने से बची छपरा-भटनी सवारी गाड़ी, परिचालन हुआ बाधित

ट्रेन के इंजन व ओवरहेड तार पर गिरा मलबा दाउदपुर(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के कोपा सम्हौता व दाउदपुर के बीच बुधवार की शाम 6:15 बजे बर्निंग ट्रेन होने से छपरा-भटनी सवारी गाड़ी बच गयी़ ट्रेन दाउदपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी कि बनवार ढाले के पास निर्माणाधीन फ्लाइओवर के पास कच्चा मेटेरियल ट्रेन के इंजन पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2019 6:51 AM
ट्रेन के इंजन व ओवरहेड तार पर गिरा मलबा
दाउदपुर(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के कोपा सम्हौता व दाउदपुर के बीच बुधवार की शाम 6:15 बजे बर्निंग ट्रेन होने से छपरा-भटनी सवारी गाड़ी बच गयी़ ट्रेन दाउदपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी कि बनवार ढाले के पास निर्माणाधीन फ्लाइओवर के पास कच्चा मेटेरियल ट्रेन के इंजन पर गिर गया़ साथ ही मेटेरियल ओवरहेड तार के संपर्क में आ गया, जिससे चिनगारी उठने लगी़ गौरतलब है कि फ्लाइओवर की ढलाई की जा रही थी़
अचानक हुए हादसे से ट्रेन के चालक व गार्ड भयभीत हो गये. दोनों ने वाकीटाकी से संपर्क कर आनन-फानन में ट्रेन को दाउदपुर स्टेशन पर खड़ा किया, इससे आधा घंटा परिचालन बाधित रहा़ इस हादसे में इंजन के आगे का शीशा फुट गया़ संयोग अच्छा था कि ओवरहेड तार से निकली चिनगारी ट्रेन पर नहीं गिरी़ नहीं तो ट्रेन आग की चपेट में आ सकती थी़
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड में ओवरहेड तार पर गिरा पेड़
सराय (वैशाली) : सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सराय स्टेशन के पास ओवरहेड तार पर इमली का पेड़ गिर गया, जिससे चिनगारी उठने लगी. इससे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर अफरातफरी मच गयी. सराय स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना सोनपुर कंट्रोल को दी. सूचना पर सोनपुर कंट्रोल से बिजली की सप्लाइ बंद की गयी.
इसके बाद आग पर काबू पाया गया. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. हाजीपुर, सोनपुर, गोरौल, भगवानपुर व मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर इस रूट से गुजरनेवाली ट्रेनों को रोका गया है. बुधवार की शाम सात बजे के करीब हाजीपुर-सराय स्टेशन के समीप रेल ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार पर इमली का विशाल पेड़ गिर पड़ा. इमली के पेड़ में आग लग गयी.
मालगाड़ी का इंजन फेल, रुकी रही ब्रह्मपुत्र मेल : जमालपुर (मुंगेर). जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के रतनपुर स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा. इसके कारण डिब्रुगढ़ से दिल्ली जाने वाली 14055 ब्रह्मपुत्र मेल को बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर रोक देना पड़ा. भागलपुर की ओर से एक मालगाड़ी डीजल लोको 12167 वाइ लेग और मुंगेर रेलवे स्टेशन के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली थी. ट्रेन जैसे ही रतनपुर रेलवे स्टेशन के स्टार्टर के निकट पहुंची, ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इसके कारण भागलपुर-जमालपुर अपलाइन पर ब्लॉक लग गया.

Next Article

Exit mobile version