सारण के माधोपुर गांव में पहुंचा बाघ, हड़कंप

रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र की चनचौरा पंचायत के माधोपुर गांव में बाघ के आने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है. वन विभाग के पदाधिकारियों ने पदचिह्न देखकर चीते या बाघ के होने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2019 4:58 AM

रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र की चनचौरा पंचायत के माधोपुर गांव में बाघ के आने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है. वन विभाग के पदाधिकारियों ने पदचिह्न देखकर चीते या बाघ के होने की पुष्टि करते हुए

ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार की देर रात जांच पड़ताल भी की थी. वनरक्षी विश्वबंधु ने बताया कि गंडक नहर के आसपास बाघ जैसे जानवर के पंजों का निशान पाया गया है.
ग्रामीणों को सतर्क और सावधान रहने की हिदायत दे दी गयी है. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पंजे के निशान पर अनुमान है कि बाघ या चीते जैसे किसी जंगली जानवर गंडक नहर के आसपास अपना बसेरा बनाया है. वन विभाग कर्मी के अनुसार जरूरी नहीं कि वह बाघ अथवा चीता ही हो. शुक्रवार की दोपहर एक स्वास्थ्यकर्मी की नजर बाघ पर पड़ी, जिसकी तस्वीर लेकर उसने गांव वालों को भेजा. जिसके बाद गांव व आस-पास के इलाकों के लोग भयभीत हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version