Saran News : ड्रेनेज निर्माण तक जलजमाव वाली सड़कों पर लगेंगे 11 पंपिंग सेट व सात सकिंग मशीन

Saran News : छपरा नगर निगम क्षेत्र में सड़क और ड्रेनेज से जुड़ी दो दर्जन से अधिक योजनाओं का टेंडर हो चुका है, जिनमें से कई पर कार्य प्रारंभ हो चुका है.

By ALOK KUMAR | April 19, 2025 9:36 PM

छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र में सड़क और ड्रेनेज से जुड़ी दो दर्जन से अधिक योजनाओं का टेंडर हो चुका है, जिनमें से कई पर कार्य प्रारंभ हो चुका है. वहीं, कुछ योजनाएं आरसीडी और बुडको जैसी एजेंसियों द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिससे कार्यस्थलों पर जल निकासी की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक तैयारियां पूरी कर ली हैं. नगर निगम ने अस्थायी एवं स्थायी जलजमाव से निपटने के लिए 11 पंपिंग सेट और सात सकिंग मशीनों को तैनात किया है. अधिक जलजमाव वाले क्षेत्रों में इन मशीनों के माध्यम से जल को बड़े नालों में प्रवाहित किया जायेगा. साथ ही और अधिक मशीनों की खरीद की प्रक्रिया भी जारी है.

इन इलाकों पर निगम की नजर

सभी सरकारी कार्यालय परिसर जहां जलजमाव होता है. इनमें कलेक्ट्रेट के पंचायत ऑफिस परिसर, एसडीओ कार्यालयपरिसर, जिला परिषद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर, मुख्य सड़कों में भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी बाजार टक्करमोर रोड, मोना मिश्रा टोली रोड, नेहरू चौक रोड, दहियावां टोला रोड, मिशन रोड, काशी बाजार रोड, बजरंग नगर, मासूमगंज रोड समेत 45 और सड़क शामिल है जहां जलजमाव अधिक होता है.

क्विक रिस्पांस टीम तैयार

नगर आयुक्त ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी जोन के लिए कई रिस्पांस टीम का गठन किया है जो एक सूचना पर मौके पर पहुंचेगी और अपने संसाधनों के माध्यम से जलजमाव से निजात दिलाने का प्रयास करेगी. सभी 45 वार्ड में दिये गये कर्मियों को भी विशेष निर्देश दिये गये हैं. सफाई एजेंसी को विशेष रूप से हिदायत दी गयी है.

क्या कहते हैं महापौर

जलजमाव से निजात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. काफी संख्या में पंपिंग सेट और सकिंग मशीन तैयार किए गए कुछ खरीदे भी जा रहे हैं. लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम छपरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है