Saran News : परसौना पंचायत में 10 कट्ठा सरकारी भूमि को कराया गया मुक्त

प्रखंड अंतर्गत परसौना पंचायत के वार्ड संख्या 11 में स्थित परसादी बांध के नीचे अस्थायी रूप से किये गये अतिक्रमण को प्रशासनिक कार्रवाई के तहत हटाया गया.

By ALOK KUMAR | April 17, 2025 10:28 PM

परसा. प्रखंड अंतर्गत परसौना पंचायत के वार्ड संख्या 11 में स्थित परसादी बांध के नीचे अस्थायी रूप से किये गये अतिक्रमण को प्रशासनिक कार्रवाई के तहत हटाया गया. इस अभियान का नेतृत्व परसा के अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने किया. प्रशासन द्वारा चलाये गये इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में बुलडोजर की सहायता से जेसीबी द्वारा दर्जनों खोप भेरी और अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त किया गया. सीओ अनुज कुमार ने जानकारी दी कि इस अभियान में लगभग 10 कट्ठा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. इस मौके पर बीपीआरओ कुमारी शालिनी, डीपीआरओ सारण समेत दर्जनों महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात रहे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. स्थानीय लोगों की उपस्थिति में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गयी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. परसौना पंचायत में भी उक्त भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्रस्तावित है. इस भवन के निर्माण से पंचायतवासियों को छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए परसा प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इस अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को स्थानीय प्रशासन की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है, जो विकास कार्यों के सुचारू संचालन की दिशा में एक अहम कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है