इस साल 1.23 लाख मीट्रिक टन धान की होगी खरीदारी

जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीएम एसएफसी एवं अन्य सभी सदस्यों के साथ खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अवसर पर धान खरीदी के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की.

By ALOK KUMAR | December 3, 2025 10:20 PM

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीएम एसएफसी एवं अन्य सभी सदस्यों के साथ खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अवसर पर धान खरीदी के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की. बैठक में बताया गया कि इस वर्ष एक नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक धान खरीदी की अवधि निर्धारित है. 30 जून 2026 तक सीएमआर लिया जायेगा. विगत वर्ष 1.23 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित था. अभी इसी लक्ष्य को आधार मानकर खरीदी की कार्रवाई की जा रही है.

अब तक 900 मेट्रिक टन धान की हुई खरीदारी

अद्यतन लगभग 900 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गयी है. इस वर्ष धान अधिप्राप्ति के लिए अभीतक 213 पैक्स एवं चार व्यापार मंडल को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. धान खरीदी के लिए जिले में 24744 किसानों का निबंधन हुआ है जिसमें 17435 रैयत कृषक एवं 7309 गैर रैयत कृषक शामिल हैं.

सभी राइस मिल की होगी भौतिक जांच

जिला में कुल 21 राइस मिल निबंधित हैं, इन सभी मिलों की भौतिक जांच कर सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. राज्य खाद्य निगम के सभी सीएमआर गोदामों में गुणवत्ता नियंत्रक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करते हुए निर्धारित मानक के अनुरूप ही चावल जमा लेने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. निर्धारित अवधि में नियमित रूप से किसानों से समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रेरित करते हुए धान अधिप्राप्ति के कार्य में अधिक से अधिक बढ़ोतरी लाने को कहा गया. इसके लिये समयबद्ध लक्ष्य का निर्धारण कर इसे पूरा करने के लिये स्पष्ट कार्ययोजना के अनुरूप कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है