दिल्ली से पटना महज 13 घंटे में पहुंचाती है ये गाड़ियां, किराया है महज  520 रुपये, कहलाती है गरीबों की बुलेट ट्रेन 

दिल्ली से पटना के बीच यात्रा करने वालों के लिए विक्रमशिला और संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट ट्रेनें किसी वरदान से कम नहीं हैं. कम किराया, तेज रफ्तार और समय की पाबंदी के चलते ये ट्रेनें आम लोगों के बीच ‘गरीबों की बुलेट ट्रेन’ के नाम से मशहूर हो चुकी हैं.

By Prashant Tiwari | July 4, 2025 5:36 PM
an image

दिल्ली से पटना तक का सफर सिर्फ अमीरों की राजधानी या तेजस से ही नहीं बल्कि कुछ ऐसी ट्रेनों से भी हो रहा है जिसे आम लोग ‘गरीबों की बुलेट ट्रेन’ कहने लगे हैं. इन ट्रेनों में सफर करना न सिर्फ जेब पर हल्का पड़ता है बल्कि वक्त की बचत भी खूब होती है. खासकर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस और सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेन उन लाखों लोगों के लिए बेहतरीन है जो सस्ती, सुरक्षित और समय पर पहुंचाने वाली यात्रा की उम्मीद करते हैं.

विक्रमशिला सुपरफास्ट 

विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से हर दिन दोपहर 1:15 में रवाना होती है और मात्र 12 से 13 घंटे में पटना पंहुचा देती है. यह ट्रेन भागलपुर तक जाती है. पटना के रास्ते में बक्सर, आरा और पंडित डी-डी उपाध्याय जैसे जरूरी स्टेशनों पर रूकती है. यह ट्रेन आधी रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचती है.

महज 520 रुपये में कराती है बेहतरीन सफर 

इस ट्रेन का स्लीपर क्लास का किराया केवल 520 रूपये है जो आम यात्रियों के लिए बड़ी राहत है. वहीं AC-3 इकॉनमी का किराया 1270 रूपये, AC-3 का 1360 रूपये, AC-2 का 1920 रूपये और फर्स्ट AC का किराया 3225 रूपये तक जाता है.

सम्पूर्ण क्रांति

सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस हर दिन शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 5:30 बजे खुलती है और सुबह 6:30 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचती है. यह ट्रेन सिर्फ 13 घंटे में दिल्ली से पटना का सफर तय करती है. दिल्ली से रवाना होने के बाद इस ट्रेन का पहला ठहराव कानपूर सेंट्रल पर होता है, इसके बाद मिर्जापुर, पंडित डीडी उपाध्याय और आरा जंक्शन होकर पटना पहुंचती है. इस ट्रेन में स्लीपर कोच का किराया भी सिर्फ 520 रूपये है. तेज रफ्तार और समय की पाबंदी के कारण यह ट्रेन भी यात्रियों की पसंद बनी हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली पटना रुट में बढ़ती भीड़

दिल्ली से पटना का रेल रुट भारत के सबसे व्यस्त रेल रूट्स में से एक है. तेजस राजधानी, दुरंतो, गुवाहाटी राजधानी और कोलकाता राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनें पहले से ही इस रूट पर चल रही है. इसके बवजूद ट्रेनों में वेटिंग की लम्बी लिस्ट और भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय इस रूट पर भी वंदे भारत जैसी अति आधुनिक ट्रेनों को चलाने की भी तैयारी कर रही है. विक्रमशिला और संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनों ने यह भरोसा दिलाया है कि आम आदमी भी रफ्तार और सुविधा का हकदार है. यही वजह है कि इन्हें ‘गरीबों की बुलेट ट्रेन’ कहा जा रहा है. (मृणाल कुमार)

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना के मौर्या होटल में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, होगा नए अध्यक्ष का ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version