समिधा ग्रुप के निदेशक ने वीडियो कॉलिंग के दौरान मार ली खुद को गोली, लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति थी खराब

बिहार (Bihar) के मधेपुरा(Madhepura) के प्रतिष्ठित समिधा ग्रुप (Samidha Group) के निदेशक संदीप शांडिल्य (Sandeep Shandilya) ने खुद को गोली मार कर खुकुशी कर ली. जिस वक्त संदीप उर्फ सोनू ने खुद को गोली मारी वह किसी से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रहा था. वीडियो कॉलिंग पर बात करते-करते ही संदीप ने खुद को गोली मार ली. इसके तुरंत बाद जब दरवाजा तोड़कर परिजन व अन्य अंदर घुसे तब भी वीडियो कॉलिंग जारी था.

By Prabhat Khabar | January 12, 2021 5:41 PM

बिहार के मधेपुरा के प्रतिष्ठित समिधा ग्रुप के निदेशक संदीप शांडिल्य ने खुद को गोली मार कर खुकुशी कर ली. जिस वक्त संदीप उर्फ सोनू ने खुद को गोली मारी वह किसी से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रहा था. वीडियो कॉलिंग पर बात करते-करते ही संदीप ने खुद को गोली मार ली. इसके तुरंत बाद जब दरवाजा तोड़कर परिजन व अन्य अंदर घुसे तब भी वीडियो कॉलिंग जारी था.

घटना बीते शनिवार की है. रविवार को पटना में मृत घोषित किया गया था. कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले संदीप से जुड़े लोगों के अनुसार लॉकडाउन ने कोचिंग इंस्टिट्यूट समेत अन्य संस्था की कमाई पर बुरा असर डाला था. यही कारण है कि वह परेशान चल रहे थे. वही उनके जानने वाले यह भी बताते हैं कि कोई दबाव उन्हें परेशान किए हुए था.

कहां से आया पिस्टल?

7.65 बोर की अवैध पिस्टल संदीप शांडिल्य को किसने मुहैया करायी यह भी जांच का विषय है. संदीप का संस्थान और घर एक ही परिसर में है. वहां सीसीटीवी लगे हुए हैं. उसे खंगालने पर इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो सकती है. पुलिस की सक्रियता से ही यह संभव है.

मधेपुरा के क्षितिज से संदीप का जाना एक बड़ी क्षति है. लिहाजा इस मामले की छानबीन जरूरी है.समिधा ग्रुप का काम के जरिए संदीप ने क्षेत्र में खासी नाम कमाया था. संदीप की इस प्रकार से मौत के बाद लोग स्तब्ध हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि संदीप जैसा मजबूत इंसान आत्महत्या जैसे कदम भी उठा सकते हैं.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version