जिप सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया धरना

पूसा फार्म स्थित विद्यापति सभागार में जिला परिषद सदस्यों की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर के नेतृत्व में अनेकों सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 11:18 PM

समस्तीपुर : पूसा फार्म स्थित विद्यापति सभागार में जिला परिषद सदस्यों की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर के नेतृत्व में अनेकों सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. साथ ही नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गये. उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर ने बैठक के शुरूआत में जिला परिषद अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद समस्तीपुर से जिला परिषद सदस्यों के क्षेत्रों में विकास संबंधी योजनाओं में समानरूपता नहीं रहने के कारण तथा जिला परिषद कर्मियों के कई माह से लंबित बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने एवं जिला परिषद सदस्यों के द्वारा किये गये पंद्रहवी एवं षष्टम वित्तीय मद से किये गये योजनाओं का भुगतान नहीं होने के कारण तथा कई वर्षों से मनरेगा मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाने के कारण तथा इन संबंधित बिन्दुओं पर संतोषजनक जवाब अध्यक्ष एवं उपविकास आयुक्त के द्वारा प्राप्त नहीं होने से आहत बैठक से सदस्यों के साथ बाहर निकल गये. उपाध्यक्ष के बहिष्कार को देखते हुए अध्यक्ष के क्रियाकलापों से क्षुब्ध अन्य जिला परिषद सदस्यों ने उनके समर्थन में बैठक का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए. ठाकुर उदय शंकर ने कहा कि जिले में 51 पार्षद है. लेकिन, अध्यक्ष के द्वारा भेद-भाव किया जा रहा है.

जिप सदस्यों ने जमकर की नारेबाजी

बैठक के दौरान उन्होंने अध्यक्ष से सदस्यों के क्षेत्र में दिए जाने वाले योजना की जानकारी मांगी तो अध्यक्ष ने सही जवाब नहीं दिया. ठाकुर उदय शंकर ने कहा कि आगामी बैठक से पहले सभी पार्षदों के क्षेत्रों में विकास संबंधित योजनाओं में समानता एवं एकरूपता रहने पर ही वह भविष्य में बैठक में शामिल होंगे. बहिष्कार करने वालों में अजहर आलम, अरुण कुमार, रिंकी कुमारी, अरुण गुप्ता, उर्मिला देवी, धर्मेन्द्र पासवान, अमिता कुमारी, ममता कुमारी, मंजु देवी, विभा कुमारी, अंजना कुमारी, प्रेमलता, मंजु देवी, सुजीत सिंह, एवं अन्य मौजूद थे. साथ ही, समाज सेवी सह जिला परिषद प्रतिनिधि फुलबाबू सिंह, रामप्रीत पासवान, अशोक पासवान, शिवम त्रिवेदी, अरविन्द कुमार चौधरी, रणवीर कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार झा एवं अन्य भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है