Love affair: शक की इंतहा: सहेली के फरार होने पर किशोरी को दी तालिबानी सजा, बेरहमी से पीटकर फोड़ा सिर
मस्तीपुर के मोरवा में किशोरी के फरार होने पर उसकी सहेली को 'तालिबानी' सजा दी गई. परिजनों ने सुराग न देने पर शक में सहेली को बेरहमी से पीटकर उसका सिर फोड़ दिया. घायल किशोरी अस्पताल में भर्ती है, वहीं हलई थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Bihar/Samastipur News:मोरवा (समस्तीपुर): बिहार के समस्तीपुर जिले में हलई थाना क्षेत्र की एक पंचायत में किशोरी के घर से लापता होने के मामले ने हिंसक रूप ले लिया है. लापता किशोरी का सुराग न मिलने से आक्रोशित परिजनों ने उसकी सहेली पर शक जताते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस हमले में किशोरी का सिर फट गया है और वह गंभीर रूप से घायल है.
क्या है मामला:
घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है. लापता किशोरी के परिजनों को संदेह था कि उसकी सहेली को उसके ठिकाने के बारे में पूरी जानकारी है. जब परिजनों ने सहेली से पूछताछ की और उसने जानकारी होने से इनकार किया, तो विवाद बढ़ गया. आरोप है कि आक्रोशित होकर परिजनों ने किशोरी के साथ मारपीट शुरू कर दी.इलाज और कानूनी कार्रवाई:
बेरहमी से पिटाई के कारण किशोरी का सिर फट गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही हलई थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस लापता किशोरी की बरामदगी के लिए भी छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
