Samastipur News:बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा की तैयारी

जिले में आगामी बसंत पंचमी का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हो गयी है.

By Ankur kumar | January 13, 2026 6:31 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: जिले में आगामी बसंत पंचमी का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हो गयी है. पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने सभी एसडीपीओ और थानाध्यक्षों को पूजा कमेटी के साथ समन्वय स्थापित कर शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूजा कमेटी सदस्यों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाइसेंस के लिए पूजा कमेटी से जुड़े लोगों का आधार कार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर भी देना अनिवार्य है. पूजा पंडालों में डीजे और अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा. बता दें कि जिले में एक ओर 23 जनवरी को सरस्वती पूजा और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी चल रही है. वहीं 24 जनवरी को जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों की पहचान कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. वहीं पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गयी है. इसके अलावे इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस निगरानी कर रही है, ताकि किसी प्रकार के गलत अफवाह और भ्रामक सूचना फैलने से रोक जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है