Samastipur News:युवतियां घर की चहारदीवारी से निकल अर्जित करें ज्ञान : अश्वमेघ

आज आवश्यकता है कि युवतियां घर से निकल कर ज्ञान अर्जित करें. अपने कौशल को उन्नत करें.

By Ankur kumar | July 21, 2025 5:56 PM

Samastipur News: वारिसनगर : आज आवश्यकता है कि युवतियां घर से निकल कर ज्ञान अर्जित करें. अपने कौशल को उन्नत करें. जिससे उनका सामुदायिक विकास हो सके. यह बातें पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने कही. मौका था जिला मुख्यालय से सटे मथुरापुर नगर निगम झिल्ली चौक स्थित जन शिक्षण संस्थान परिसर में सोमवार को आयोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के स्वर्णिम दस वर्ष पूरे होने पर कौशल का दशक जनभागीदारी के अंतर्गत समापन समारोह का. पूर्व सांसद ने प्रशिक्षण प्राप्त सौ लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर महतो ने कहा कि महिलाएं एवं युवतियां अपने अधिकार को समझते हुए अपनी शिक्षा एवं कौशल को बढ़ायें. कार्यक्रम को अनस रिजवान, अमित कुमार वर्मा, संस्थान के निदेशक अमरदीप कुमार, रामनरेश सिंह, सोनू कुमार, संतोष कुमार, मो. अजमत अली, हेमा देवी, अनमोल कुमार, अर्चना कुमारी आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है