Samastipur news: सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान पुलिस अभिरक्षा में युवक ने किया हंगामा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव में पुलिस शनिवार शाम नशे की हालत में दो युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 10:34 PM

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव में पुलिस शनिवार शाम नशे की हालत में दो युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां सदर अस्पताल में दोनों युवक ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करना पडा. पकड़े गए युवक की पहचान मुफस्सिल थाना के दुधपुरा तिवारी टोला निवासी कुंदन तिवारी और मोहन तिवारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम दोनों के शराब पीने की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस दौरान दोनों विवाद में उलझ गये और सदर अस्पताल आकर हंगामा करने लगे. थानाध्यक्ष अजित प्रसाद ने बताया कि दोनों को मेडिकल के बाद में सुरक्षित थाना लाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है