Samastipur News:डेयरी ने लक्ष्य से अधिक बेची दही

ग्रामीण विपणन एवं दुग्ध समितियों के सहयोग से मकर संक्रांति के अवसर पर रोसड़ा डेयरी ने लक्ष्य से अधिक दही का बिक्री की.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 14, 2026 8:12 PM

Samastipur News: विभूतिपुर : ग्रामीण विपणन एवं दुग्ध समितियों के सहयोग से मकर संक्रांति के अवसर पर रोसड़ा डेयरी ने लक्ष्य से अधिक दही का बिक्री की. मिथिला दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक आरके झा के द्वारा रोसड़ा डेयरी को एक लाख किलो दही बिक्री के लिए टारगेट दिया गया था. रोसड़ा के प्रबंधक डॉ राजेश सिन्हा, विपणन प्रभारी सोनू कुमार व समस्त टीम के द्वारा रोसड़ा से जुड़े सभी समितियां के दुग्ध उत्पादकों एवं ग्राहकों को ससमय दही एक्सप्रेस चलकर दही की आपूर्ति की गई. इस मकर संक्रांति में गत वर्षों की तुलना में सर्वाधिक एक लाख दस हजार किलो दही की बिक्री की गई. ससमय उपभोक्ताओं को दूध भी उपलब्ध करवाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है