Samastipur News:हसनसराय ने पूसा बाजार की टीम को दी शिकस्त

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित अस्पताल ग्राउंड में निर्मला देवी स्मृति कप क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल खेला गया. इसमें हसनसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 14, 2026 7:20 PM

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित अस्पताल ग्राउंड में निर्मला देवी स्मृति कप क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल खेला गया. इसमें हसनसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि फैसला गलत साबित हुआ. लेकिन बाद में पंड्या और बुम बुम सद्दाम की शानदार साझेदारी ने मैच को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाते हुए 128 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वकार 11 पूसा बाजार की टीम ने 16 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. महमदपुर देवपार पंचायत के मुखिया नवीन कुमार राय उर्फ अनिल राय ने मैन ऑफ द मैच पंड्या को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है