Samastipur News:गैस सिलेंडर निर्माण फैक्टरी में लगी आग

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के राजाजान में बुधवार को एक निजी गैस सिलेंडर निर्माण फैक्टरी में आग लग गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 14, 2026 7:31 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के राजाजान में बुधवार को एक निजी गैस सिलेंडर निर्माण फैक्टरी में आग लग गई. आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरातफरी मच गई. फैक्ट्री में आग लगने का कारण हीटर में शॉर्ट सर्किट होने की बात बताई जा रही है. आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. दमकल कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने से फैक्टरी में कितना नुकसान हुआ, फिलवक्त इसकी वास्तविक जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जाता है कि फैक्टरी के प्रबंधक घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारणों की गहन जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना से औद्योगिक सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है