Samastipur : एनडीए की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
. विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर रोसड़ा व वारिसनगर के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया.
शिवाजीनगर . विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर रोसड़ा व वारिसनगर के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया. प्रखंड के घिवाही स्थित श्रीपुर मजरहिया के जेडीयू कार्यकर्ता सुनील कुमार सिंह के आवास पर रोसड़ा विधायक बीरेंद्र कुमार को समस्तीपुर जिले में सर्वाधिक 50533 मतों से विजय मिलने पर एनडीए समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दिया. डुमरा मोहन में वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना के पुत्र जदयू प्रत्याशी मांजरिक मृणाल को 34436 वोट से विजय मिलने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, नंद कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, रामशंकर सिंह, मणिशंकर सिन्हा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार बिरजू, संजीत कुमार, संतोष मंडल, श्रवण कुमार, राजेश कुमार, रामबाबू मंडल, पंसस सरोज कुमार, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, आनंद वर्धन, अशोक कुमार, रामबाबू सिंह, मणिशंकर सिंह, अरुण चौधरी, सत्यनारायण, वंशी लाल, उदय, नंद किशोर महतो, राजेंद्र, बीरेन्द्र, नागमणि, मनोज, अजीत, रोहित ने कहा कि यह जनता की जीत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
