Samastipur News:व्यवसायिक वाहनों का लाइसेंस लेने में महिलाएं पीछे

आज आधी आबादी हर क्षेत्र में अपना दबदबा मनाये हुये. चाहे सेना में फाइटर जेट उड़ाने का मामला हो या अंतरिक्ष की यात्रा हो.

By PREM KUMAR | May 12, 2025 10:13 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : आज आधी आबादी हर क्षेत्र में अपना दबदबा मनाये हुये. चाहे सेना में फाइटर जेट उड़ाने का मामला हो या अंतरिक्ष की यात्रा हो. रेलवे में भी महिला पायलट अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. सरकारी नौकरियों से लेकर बैंक तक में महिलाओं की दमदार उपस्थिति है. वहीं व्यवसायिक वाहनों के लाइसेंस लेने में महिलाओं की रूचि नहीं है.वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में एक भी महिला ने वाहनों का व्यवसायिक लाइसेंस नहीं लिया है. हालांकि प्राइवेट लाइसेंस लेने वाली महिलाओं की संख्या में पुरुषों की तुलना में बहुत कम है. जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में महज 1148 महिलाओं ने वाहन का प्राइवेट लाइसेंस लिया है.

– वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक भी महिला ने नहीं लिया व्यवसायिक लाइसेंस

वहीं 51179 पुरुषों ने वाहनों का लाइसेंस लिया है. गत वित्तीय वर्ष में 52327 ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत हुये हैं. इसमें व्यवसायिक वाहनों के लिये 6023 पुरुषों ने लाइसेंस लिया है. दूसरी ओर 878 का व्यवसायिक लाइसेंस का रिन्यूअल हुआ है. 40632 पुरुषों ने प्राइवेट ड्राइविंग लाइसेंस लिया है. वहीं 1136 महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस लिया है. इस तरह नये लाइसेंस 41768 लाइसेंस निर्गत हुये हैं. 2730 पुरुषों ने अपने प्राइवेट ड्राविंग लाइसेंस का रिन्यूअल कराया है, वहीं 11 महिलाओं ने अपना प्राइवेट लाइसेंस रिन्यूअल कराया है.इस तरह 2741 ड्राइविंग लाइसेंस वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिन्यूअल किया गया है.

किस माह में कितना प्राइवेट लाइसेंस बना

2024 अप्रैल में 2331, मई में 1513, जून में 3219, जुलाई में 3123, अगस्त में 3383, सितंबर में 3357, अक्टूबर में 3190, नवंबर में 4010, दिसंबर में 5169, 2025 जनवरी में 4994, फरवरी में 3778, मार्च में 3701 ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत हुआ.

किस माह कितना प्राइवेट लाइसेंस रिन्यूअल हुआ

2024 अप्रैल में 143, मई में 106, जून में 193, जुलाई में 250, अगस्त में 146, सितंबर में 249, अक्टूबर में 405, नवंबर में 340, दिसंबर में 291, 2025 जनवरी में 286, फरवरी में 230, मार्च में 103 प्राइवेट लाइसेंस का रिन्यूअल हुआ है.

किस माह कितना व्यवसायिक लाइसेंस बना

2024 अप्रैल में 295, मई में 128, जून में 265, जुलाई में 120, अगस्त में 629, सितंबर में 892, अक्टूबर में 886, नवंबर में 769, दिसंबर में 640, 2025 जनवरी में 740, फरवरी में 357, मार्च में 302 व्यवसायिक वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस बने.किस माह कितना व्यवसायिक लाइसेंस रिन्युअल हुआ

2024 अप्रैल में 102, मई में 43, जून में 117, जुलाई में शून्य

, अगस्त में 47, सितंबर में 34, अक्टूबर में 35, नवंबर में 37, दिसंबर में 31, 2025 जनवरी में 28, फरवरी में 86, मार्च में 318 व्यवसायिक ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है