Samastipur News:जीविका से जुड़कर महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर : गोपी कृष्ण

जीविका से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. हजारों महिलाओं के जीवकोपार्जन का सशक्त माध्यम मिल गया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 27, 2025 5:47 PM

Samastipur News:मोरवा : जीविका से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. हजारों महिलाओं के जीवकोपार्जन का सशक्त माध्यम मिल गया है. जिसके कारण कई तरह की रोजगार कर महिलाएं इस क्षेत्र में अच्छा आमदनी का अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है. यह बात कही प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक गोपी कृष्ण ने. मंगलवार को कौवा चौक स्थित कार्यालय में सूरज जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीपीएम ने कहा कि महिला आज अपने दमखम पर परिवार की गाड़ी को अच्छे तरीके से खींच रही है. समूह से मिलने वाली सहायता से जीविका दीदियों का न केवल आत्म बल बढ़ा है बल्कि परिवार की माली हालत भी सुधारी है. दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन करते हुए लोगों ने प्रचार वाहन के माध्यम से सरकार के संदेशों को सुना. जिसमें जीविका से जुड़ी तमाम जानकारियां लोगों को दी गई. इस मौके पर साफ-सफाई, पौधारोपण, कुटीर उद्योग, स्वरोजगार समेत कई तरह की जानकारी दी गई. जिससे जुड़कर जीविका अपना भरण पोषण आसानी से कर सकती है. मौके पर सीसी राजेश कुमार, सीसी सविता कुमारी, एमबी के गणेश प्रसाद शर्मा, लक्ष्मी राय, अनिता कुमारी, पूजा कुमारी, गणेश कुमार राय, कविता कुमारी, आशा देवी, रामकली देवी, किरण कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है