Samastipur news:गन्ना को बड़वा कीट से बचाव को जागरूक करेंगे टीम के सदस्य

ईख फसल को बड़वा कीट से बचने के लिए एफएमसी कंपनी ने शुक्रवार को किसान संपर्क यात्रा की शुरुआत की.

By PREM KUMAR | April 11, 2025 10:58 PM

Samastipur news:हसनपुर : ईख फसल को बड़वा कीट से बचने के लिए एफएमसी कंपनी ने शुक्रवार को किसान संपर्क यात्रा की शुरुआत की. शुभारंभ हसनपुर चीनी मिल से किया गया. चीनी मिल के गेट के सामने उपमहाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक व वरीय प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. कंपनी के अधिकारी सुशील कुमार व अमर कुमार ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को बताया कि चीनी मिल प्रक्षेत्र के सभी गांव में यह दल जाकर बड़वा कीट से बचाव के लिए किसानों को जागरूक करेगी. कोराजन को गन्ना के खेतों में प्रयोग करने पर होने वाले फायदे के बारे में भी बताया जायेगा. यह पूरे प्रक्षेत्र में भ्रमण करेगी. मौके पर रौशन कुमार, अमन वत्स, रामकृष्ण प्रसाद, गौरव सिन्हा, शोभित शुक्ला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है