Samastipur News:नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदाताओं को किया जागरूक
समस्तीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया. लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला गया. इसके अतिरिक्त, नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम भी जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा चलाया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई. नशा त्याग कर स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया गया.इन कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रेरित करना तथा समाज को नशामुक्त बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
