Samastipur News:मतदाताओं को किया गया जागरूक

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय भाईरसों, उमावि परोरिया, प्रावि मालीपुर एवं उमवि भरवाड़ा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Ankur kumar | October 22, 2025 6:10 PM

Samastipur News: हसनपुर : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय भाईरसों, उमावि परोरिया, प्रावि मालीपुर एवं उमवि भरवाड़ा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप कोषांग के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक संस्था दूर देहात के कलाकारों ने गीत नाटक के माध्यम से लोगों को आगामी 6 नवंबर को मतदान करने की अपील की. कलाकारों की टीम में रामाश्रय दास, प्रह्लाद शर्मा, राज कुमार प्रिंस, हरेराम पासवान, विक्रम दास, संतोषी देवी, रिंकू राणा, नूतन कुमारी, अवनीश कुमार राय, गौरव आदि थे. संस्था सचिव प्रभु नारायण झा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है