मतगणना केंद्र समस्तीपुर कॉलेज के परिसर बनेगा क्लियर डायग्राम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना के लिये की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:37 PM

समस्तीपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना के लिये की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गयी. इस बैठक में वाहनों के ठहराव के बारे में दिशा निर्देश दिये गये. मतगणना कर्मियों एवं मतगणना एजेंटो के लिये प्रवेश द्वार अलग अलग होंगे. एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड के गाडियों के ठहराव के लिए स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. ट्रैफिक प्लान , ड्रॉप गेट निर्माण के लिए प्वाइंट निर्धारित करने का निर्देश दिया गया. मतगणना कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों का रेंडमाइजेशन के पश्चात नियुक्ति पत्र के वितरण के लिए स्थल चयन पर भी चर्चा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा समस्तीपुर कॉलेज के परिसर का एक क्लियर डायग्राम बनाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता,भवन निर्माण विभाग को दिया गया. मतगणना के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. मीडिया कर्मियों के बैठने की जगह एवं मतगणना के चक्रवार अपडेट उपलब्ध कराने की की भी चर्चा की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, निर्वाची पदाधिकारी उजियारपुर सह अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, अपर समाहर्ता आपदा राजेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश वर्णवाल, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य एवम अभियंत्रण एवम डीआईओ मनीष कृष्ण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version