Samastipur News:सम्मेलन में उठी सत्ता में भागीदारी की आवाज

जादी के वर्षों बाद भी बढ़ई-लोहार समाज से जुड़े लोगों की स्थिति दयनीय है. जब तक सत्ता में समुचित भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक वास्तविक विकास संभव नहीं है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 12, 2025 6:40 PM

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : आजादी के वर्षों बाद भी बढ़ई-लोहार समाज से जुड़े लोगों की स्थिति दयनीय है. जब तक सत्ता में समुचित भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक वास्तविक विकास संभव नहीं है. यह बातें मंगलवार को अंदौर में आयोजित प्रखंड स्तरीय विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश महासचिव रामभरोस शर्मा ने कही. अध्यक्षता मुखिया विनय कुमार उर्फ जयराम शर्मा ने की. संचालन गुड्डू शर्मा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि विकास के सभी रास्ते विधायिका से निकलती है. बावजूद विश्वकर्मा समाज की अपेक्षा आज भी अधूरी है. कोई राजनीतिक दल इस समाज को पर्याप्त तवज्जो नहीं दे रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में जिस दल के द्वारा विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोगों को टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जायेगी, समाज उसे सहयोग करेगा. इस दौरान आगामी 28 अगस्त को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित महा पंचायत सम्मेलन व 2 सितंबर को जिला मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. सम्मेलन मोहनपुर, पटोरी व सरायरंजन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके उप मुखिया उमेश कुमार शर्मा, राज कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, वकील शर्मा, मदन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, नरेश शर्मा, अमरनाथ शर्मा, शंभू शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है